Agra news:The craze of coconut water increased in summer, the price also increased, there was haggling at various places
आगरालीक्स… गर्मियों में नारियल पानी सेहत के लिए बेहद लाभदायक है। रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाता है। आगरा में क्रेज बढ़ा और कीमत भी…
फल विक्रेता भी रखने के लिए हुए मजबूर
आगरा में नारियल पानी की मांग अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है। अधिकांश फल विक्रेताओं की दुकानों पर अब नारियल पानी उपलब्ध हो जाता है। इसके अलावा कई स्थानों पर ठेल-ढकेल लगाकर नारियल पानी की बिक्री करते हैं।
पार्कों के आसपास लगती हैं ढ़केल
पालीवाल पार्क, शाहजहां गार्डन, फतेहाबाद रोड, संजय प्लेस सहित अन्य स्थानों पर जगह-जगह ढकेलों पर नारियल पानी बेचा जाता है, जहां दूर-दराज से लोग आकर नारियल पानी पीते हैं।
आगरा में गर्मियों में नारियल पानी 60 से 70 रुपये का मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद इसकी मांग काफी है।
युवाओं में भी बढ़ रही है नारियल पानी की ललक
देहलीगेट के एक दुकानदार का कहना था कि पहले लोग बीमार व्यक्ति को ही नारियल पानी का सेवन कराते थे लेकिन अब स्वास्थ्य की दृष्टि से इसकामहत्व बढ़ गया है। युवा भी इसे पसंद करते हैं। पालीवाल पार्क में घूमने आने वाले लोग भी सुबह-शाम नारियल पानी का सेवन करते हैं।