आगरालीक्स…आगरा में न सोशल डिस्टेंसिंग न मास्क का प्रयोग. बाजारों में भीड़. क्या लापरवाही बन रही दोबारा कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह? सीएम योगी आदित्यनाथ का यही है कहना..
आगरा में 5 दिन में 262 कोरोना केस मिले
आगरा में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. हाल ये है कि मार्च के पांच दिन में अब तक 262 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. फरवरी माह के दौरान आगरा में एक्टिव केस की संख्या जो केवल 10 तक रह गई थी वो मार्च में बढ़कर 335 के पास तक पहुंच गई है. रिकवरी प्रतिशत भी 98.26 तक पहुंचने के बाद 95.31 तक नीचे गिर गई है. लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमण के कारण आगरा के कई क्षेत्र हॉटस्पॉट की कगार पर पहुंच गए हैं.
सीएम योगी बोले लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना
सोमवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दोबारा बढ़ने की वजह सिर्फ लापरवाही है. लोगों द्वारा न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए नियमों का पालन करना ही होगा. इसके अलावा उन्होंने लोगों से वैक्सीन जरूर लगवाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.
बाजारों में भीड़ बता रही लापरवाही
कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद शहर के कई बाजारों में लोगों की भीड़ दिखाई देती रहती है. अधिकतर लोगों द्वारा न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क का प्रयोग करते हुए देखा जा रहा है. हालांकि एक दो दिन से मास्क को लेकर सख्ती होने से लोगों ने मास्क लगाना तो शुरू कर दिया है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग फिलहाल बिल्कुल नहीं हो रही है. ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक भी मास्क लगाते हैं लेकिन उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होती.
डीएम—एसएसपी ने किया निरीक्षण, की लोगों से अपील
सोमवार को डीएम पीएन सिंह और एसएसपी मुनिराज जी के साथ एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने शहर के सबसे व्यस्ततम मोबाइल मार्केट शाह मार्केट का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी अधिकारियों ने लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. उन्होंने दुकानदारों से भी इन नियमों का पालन करने को कहा.