आगरालीक्स …आगरा में हाथ और कलाई में दर्द और विक्रति के लिए एक बडी कार्यशाला आयोजित की जा रही है, आज होटल अमर में हाथ संबंधी समस्या के लिए अस्थि रोग विशेषज्ञ परामर्श देंगे। वहीं, 15 अप्रैल को आगरा आॅर्थोपेडिक सोसायटी द्वारा होटल अमर में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें देश भर से 200 अस्थि रोग शामिल होंगे।
शुक्रवार को रामरघु हॉस्पिटल में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजक डॉ संजय प्रकाश ने बताया कि
14 अप्रैल को दोपहर तीन बजे से होटल अमर में हाथ, कलाई और सेरेब्रल पाल्सी के मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। 15 अप्रैल को देश भर के अस्थि रोग विशेषज्ञ हाथ संबंधी बीमारियों के इलाज पर विचार विमर्श करेंगे। इस दौरान डॉ केके प्रूथी, डॉ अशोक विज, डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ अरुण कपूर, डॉ अरुण गुप्ता, डॉ सीपी पाल, डॉ केएस दिनकर आदि मौजूद रहे।