आगरालीक्स… आगरा में 465 पैकेट रसगुल्लों के साथ दो अरेस्ट, पढे पूरा मामला.
आगरा में पंचायत चुनाव में शराब से लेकर रसगुल्ला बांटे जा रहे हैं। ऐसे में अछनेरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मलपुरा में जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार द्वारा गांव सहारा में रसगुल्ला बांटे जा रहे हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई।
186 किलो रसगुल्ला जब्त
पुलिस ने सहारा गांव में बांटने के लिए इको कार से जा रहे दो लोगों को अरेस्ट कर लिया। इनके पास से 186 किलोग्राम 400 400 ग्राम के 465 पैकेट जब्त किए हैं। पुलिस ने पिंकू शर्मा निवासी गांव बरारा मलपुरा और कलुआ निवासी ग्राम सहारा को अरेस्ट कर लिया है।