आगरालीक्स ….आगरा में नए साल के जश्न के लिए हुडदंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, एमजी रोड, फतेहाबाद रोड पर जिगजैक बैरियर लगाकर चेकिंग, ब्रीथ एनलाइजर से होगी जांच। पुलिस कर्मी तैनात।
आगरा में रविवार को साल के अंतिम दिन कॉलोनी से लेकर रेस्टोरेंट, रूफ टॉप के साथ ही लोग जगह जगह रात 10 बजे के बाद नए साल का जश्न मनाएंगे। ऐसे में युवा रात में सड़कों पर तेज स्पीड से गाड़ियों को लेकर दौड़ते हैं और हुडदंग मचाते हैं। इसे लेकर पुलिस ने सख्ती की है। पूरे शहर में जगह जगह पुलिस तैनात की गई है।
बैरियर लगाकर चैकिंग
एमजी रोड और फतेहाबाद रोड पर जगह जगह बैरियर लगाकर चैकिंग की जाएगी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का कहना है कि हुडदंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी जगह पर पुलिस तैनात रहेगी, रात आठ से दो बजे तक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
जिन पर लाइसेंस, वही पिला सकेंगे शराब
इसके साथ ही नए साल के जश्न की पार्टी के लिए हर कोई शराब नहीं पिला सके, जिस रेस्टोरेंट, रूफ टॉप और होटल संचालक ने अस्थायी लाइसेंस लिया है वे ही शराब परोस सकेंगे।