आगरालीक्स…आगरा में पुलिस का बैरियर तोड़कर फायरिंग कर फरार हुए 9 पशु तस्करों को पुलिस ने दबोचा. सरगना लोहामंडी का रहने वाला…परिवार के और भी लोग थे शामिल
आगरा के थाना एत्मादृौला पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिए ने फायरिंग कर फरार हुए 9 पशु तस्करों को अरेस्ट कर लिया है. इस संबंध में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्कर आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, औरैया के रहने वाले हैं. जबकि मुख्य आरोपी आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र का रहने वाला है जो कि अपने परिवार के साथ इस काम को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि 4 मई को भगवान टाकीज से एत्माद्दौला की ओर एक ट्रक जा रहा था. पुलिस ने जब इसको रोकना चाहा तो ये बैरियर तोड़कर भाग निकला. इसके पीछे कुछ संगठन के लोग भी थे. ट्रक में शामिल लोगों ने पुलिस पर फायरिंग भी की और आगे जाकर ट्रक छोड़कर भाग निकले. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने ट्रक के अंदर से 17 पशु बरामद किए जिनमें 4 की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बरामद ट्रक को चेक किया तो उस पर हरियाणा की नंबर प्लेट थी. इसकी जांच के दौरान पता चला कि ये ट्रक हरियाणा का नहीं बल्कि आगरा का ही था. इसका नंबर बदला गया था. पुलिस ने जांच में लोहामंडी का रहने वाला एक परिवार सामने आया. जहां पशु तस्करों का मुख्य आरोपी रहता था. पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है. अभी दो तस्कर फरार हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह राजस्थान जा रहे थे लेकिन तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.