
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सिपाही ने एक कर्मचारी को थप्पड जड दिया, इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। काम बंद कर कर्मचारी एकत्रित होकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
बुधवार सुबह एसएन के मनोचिकित्सा विभाग में कार्यरत कर्मचारी संदीप अपने भाई के साथ बाइक से अपने कार्यालय जा रहे थे। स्टेट बैंक के सामने चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा, इस पर कर्मचारी संदीप बिगड गया, उसने गाडी के कागज न होने की बात कहते हुए खुद को एसएन का कर्मचारी बताया, इस पर दरोगा ने संदीप की गाडी सीज कर दी, संदीप का आरोप है कि दरोगा ने उन्हें थप्पड जड दिया। इसकी सूचना मिलते ही एसएन के कर्मचारी काम छोडकर स्टेट बैंक पहुंच गए और एसओ वहीद अहमज के साथ पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। सार्वजनिक स्थल पर पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने से कर्मचारी आक्रोशित हैं।
Leave a comment