आगरालीक्स….(5 June 2021 Agra) आगरा पुलिस ने चोरों का गैंग पकड़ा. दिन में करते थे रैकी, रात को चोरी. आगरा के इस सर्राफा को बेचते थे चोरी के सोने चांदी के आभूषण
दिन में तलाशते थे खाली मकान
आगरा के थाना एत्माद्दौला पुलिस ने चोरों के एक गैंग को पकड़ा है. इसमें छह सदस्य शामिल है. पुलिस ने इनके पास से आभूषण व अन्य सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार ये लोग दिन में रैकी किया करते थे और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए चोर एत्माद्दौला, खंदौली व आसपास के इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. एसपी सिटी ने बताया कि इनमें से दो लोग दिन के समय रैकी किया करते थे. ये बंद मकानों की तलाशी किया करते थे. रात को एक बजे के बाद ये लोग उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए जाते थे. दो लोग चोरी करने घर में घुसते थे तो दो लोग बाहर पहरा दिया करते थे.
चोरी गए सामान को बेचते थे
पुलिस के अनुसार चोरी करने के बाद ये लोग आभूषणों को रवि वर्मा नाम के एक सर्राफा के यहां बेचा करते थे और उसके पास गिरवी भी रखवाया करते थे. पुलिस ने इनके पास से काफी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण व रुपये बरामद किए हैं.
लॉकडाउन के कारण हुए बेरोजगार
पुलिस के अनुसार इनमें से एक दो चोर जूते की फैक्ट्री में काम करते थे कोई मैकेनिक का काम किया करता था. पुलिस के अनुसार ये चोर पिछले लॉकडाउन के समय से ही बेरोजगार थे और इसके कारण ये जुर्म की दुनिया में आ गए. पुलिस इन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. चोरों को पकड़ने वाली टीम में एएसपी लखन, इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडे निरीक्षक नरेंद्र सिंह व अन्य शामिल रहे.