आगरालीक्स…(22 June 2021 Agra News) आगरा पुलिस ने पकड़ा मथुरा के चांदी कारोबारी से लूट करने वाला. 25 हजार का था इसके ऊपर इनाम..
मथुरा के चांदी कारोबारी से लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी वाणिज्यकर अधिकारियों के चालक को लोहामंडी पुलिस और एसटीएफ ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने उसक 25 हजार का इनाम रखा हुआ था. इस मामले में अभी भी आगरा के रहने वाले वाणिज्यकर के असिस्टेंट कमिश्नर और वाणिज्यकर अधिकारी फरार हैं. चालक का नाम दिनेश कुमार है.
ये है मामला
बता दें कि मथुरा के गोविंद नगर निवासी प्रदीप अग्रवाल बीते 30 अप्रैल को बिहार से मथुरा लौट रहे थे. लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोल पर वाणिज्यकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और उन्हें पकड़कर आफिस ले आए. आरोप है कि यहां उनसे बैग में रख्े 43 लाख रुपये लूट लिए गए जो कि वह बिहार में गहने बेचकर लाए थे. इस मामले में शिकायत के बाद 12 मई को लोहामंडी थाने में आरोयिों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर अजय कुमार, वाणिज्यकर अधिकारी शैलेंद्र कुमार, आरक्षी संजीव कुमार और अधिकारियों के निजी चालक दिनेश कुमार नामजद किए गए. विभागीय जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमे में लूट और भष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं बढ़ा दी गई. इस मामले में पुलिस अभी तक संजीव को अरेस्ट कर चुकी थी. बाकी सभी फरार थे. आगरा के एसएसपी ने फरार तीनों लोगों पर 25—25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. सोमवार रात को लोहामंडी पुलिस ने मलपुरा में रहने वाले और वाणिज्यकर अधिकारियों के चालक दिनेश कुमार को अरेस्ट कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी को एंटी करप्शन कोर्ट मेरठ में पेश करने ले जा रहे हैं. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है. टीम में इंस्पेक्टर सुनील यादव, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई अमित कुमार शामिल रहे.