आगरालीक्स….(28 June 2021 Agra News) आगरा में यात्री बनकर कार में बैठे बदमाश. पीठ पर लगाया तमंचा और आंखों में डाली मिर्च. युवक को बाहर फेंक लूट ले गए कार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा दोनों को
आंखों में मिर्च डालकर की लूट
रविवार को थाना शमसाबाद पुलिस में सरनाम सिंह पुत्र प्रेम सिंह चाहर निवासी ग्राम बाद ने थाना शमसाबाद में तहरीर दी कि उसके पास इंडिको गाड़ी है, जिसे वह बुकिंग पर चलाता है. शनिवार को वह अपनी गाड़ी से थाना ताजगंज क्षेत्र में सवारी छोड़कर वापस जा रहा था. सीएनजी पेट्रोल पंप सौ फुटा रोड ताजनगरी आगरा के पास दो युवक मेरी गाड़ी में बड़ा गांव शमसाबाद के लिए बैठे. शमसाबाद पहुंचने पर चितौरा रोड पर छोड़ने के लिए बोला. चितौरा रोड पहुंचने पर उन दोनों युवकों ने उसकी आंखों में पीछे से मिर्च पाउडर डाल दिया व असलाह उसकी पीठ पर लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे गाड़ी से नीचे फेंक दिया. इसके बाद वह गाड़ी को लूट कर भाग गए.
गाड़ी को कटवाने जा रहे थे, पुलिस ने दबोचा
इस घटना के अनावरण के लिए थाना प्रभारी शमसाबाद को टीम गठित कर आदेश दिए गए थे. रविवार को पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इस दौरान सूचना मिली कि जिन बदमाशों ने कार लूटी थी, वह लोग गाड़ी को कटवाने की फिराक में चितौरा होते हुए कोलारी की तरफ आ रहे हैं, उनके पास असलाह भी हैं. इस पर पुलिस ने मोर्चाबंदी कर दी. कुछ देर बाद कार आती दिखाई दी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी कार को पीछे मोड़कर भागने लगे. लेकिन पुलिस को नजदीक आते देख दोनों कार सवार गाड़ी को छोड़कर उतर कर भाग निकले. इस पर पुलिस ने पीछा किया. दोनों ने पुलिस पर फायर किया लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घर कर दोनों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस, 1 चाकू व एक इंडिका कार बरामद की. पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम दुशासन पुत्र भीमसेन व पंकज परिहार पुत्र प्रवीन परिहार निवासी ग्राम बांगुरी थाना शमसाबाद हैं.