आगरालीक्स…(30 July 2021 Agra News) शादी के लिए गया था लड़की देखने, मौका मिलते ही चोरी कर लिया मोबाइल. पढ़िए अजब चोर की गजब कहानी….
पुलिस ने शातिर चोर को साथी के साथ पकड़ा
आगरा पुलिस ने एक ऐसा शातिर चोर पकड़ा है जिसकी कहानी सुनोगे तो आप चकित रह जाओगे. ये चोर शादी के लिए लड़की देखने गया था लेकिन वहां पर चुपचाप लड़की पक्ष का मोबाइल ही चोरी कर लिया. जब इसकी जानकारी हुई तो लड़की पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया. अब पुलिस ने इसे और इसके साथी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने दोनेां के पास से 11 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है. पकड़े गए दोनों चोरों के नाम अजय उर्फ नहना उर्फ अजगर निवासी कुरगवां और शीलेंद्र निवासी नगला सिर्जी थाना बरहन बताए गए हैं. अजय काफी शातिर चोर है.
नहीं याद—कितनी कीं चोरियां
थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह को गुरुवार रात आठ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गांव गढ़ी सुम्मेर के पास लोगों से मोबाइल लूटने की योजना बना रहे दो शातिर चोर खड़े हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनेां को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तलाशी लेने पर दोनों के पास से 11 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किए हैं. आरोपियों ने अपने नाम अजय उर्फ नहना उर्फ अजगर निवासी कुरगवां और शीलेंद्र निवासी नगला सिर्जी थाना बरहन हैं. इनमें अजय उर्फ अजगर शातिर चोर है. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ में अजय ने पुलिस को बताया कि उसकी अभी शादी नहीं हुई है. जहां रिश्ता तय होने वाला था, वहां से मोबाइल चोरी कर लिया था. इससे रिश्ता टूट गया. दोनों ने कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया, उन्हें खुद याद नहीं है. कितने मोबाइल व लैपटॉप लूटे और बेचे हैं, यह भी याद नहीं है.
पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
थाना बरहन पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में पुलिस लाइन में अधिकारियों ने प्रेस वार्ता भी की थी. शाम को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए गई लेकिन यहां से अजय पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. उसके साथ एक अन्य आरोपी भी था जिसे पुलिस पकड़े हुए थे. अजय की तलाश की जा रही है.