आगरालीक्स……., आपके साथ लूट हो जाए, चोरी हो जाए या कुछ और घटना हो जाए, आगरा पुलिस आपका मुकदमा दर्ज कर लेगी या आपने जिस पर आरोप लगाए हैं, उससे सौदेबाजी करने में आपसे घंटों पूछताछ करने में निकाल देंगे, क्या इन परिस्थितयों में कोई थाने जाकर शिकायत दर्ज कराना चाहेगा। क्या है आगरा पुलिस का असली चेहरा, जब पीडित शिकायत लेकर पहुंचता है, यह जानने के लिए डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार रात को थाना एत्माउदौला की पडताल की। सीओ अछनेरा सादा वर्दी में अपने सिपाही राकेश को लेकर पहुंचे, सीओ बाहर खडे रहे और सिपाही थाने में गया। उसने सूचना दी गर्इ् नुनिहाई के पास उसके साथ बाइक सवारों ने लूट की है, इसे पुलिस कर्मियों ने मजाक में लिया, वे उसे अपने साथ बिठाकर घटनास्थल पर ले गए। यहां इतने सवाल पूछ लिए कि सिपाही ने सिर पकड लिया। इसके बाद सिपाहियों ने कहा कि यह झूठ बोल रहा है, इसे करेंट लगाओ, यह सुनते ही राकेश् सिंह के होश उड गए। थोडी ही देर में सीओ विजय कुमार भी थाने में आ गए, लेकिन पुलिस कर्मी उन्हें पहचान नहीं सके, उन्होंने पुलिस कर्मियों की लताड लगाई और इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट डीआईजी को सौंपी गई है।
Leave a comment