आगरालीक्स…. आगरा में कारोबारी की बेटी पर कार चढ़ाने के मामले में पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांश चौधरी के खिलाफ कोर्ट से पुलिस को मिला कुर्की पूर्व की कार्रवाई का आदेश, मुनादी कराने के साथ नोटिस किया जाएगा चस्पा।
आगरा में 15 अप्रैल को भाजपा नेता, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी पर जूता कारोबारी ने कार से कुचलने के आरोप लगाए थे, जूता कारोबारी अपनी कार से बेटी को लेकर लौटे थे, स्थानीय लोगों के एकजुट होने पर दिव्यांश चौधरी वहां से भाग गया था। दिव्याांश चौधरी के खिलाफ शाहगंज थाने में हत्या के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले भी दिव्यांश चौधरी द्वारा जूता कारोबारी की बेटी को परेशान करने के आरोप लगाए। इस मामले में हाईकोर्ट ने दिव्यांश चौधरी को 21 दिन में स्थानीय अदालत में समर्पण करने के लिए कहा था लेकिन समर्पण नहीं किया।
पुलिस करेगी कुर्की पूर्व की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस द्वारा दिव्यांश चौधरी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक शाहगंज अमित कुमार मान का पुलिस से कहना है कि कुर्की पूर्व उदघोषणा के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, न्यायालय ने कुर्की पूर्व उदघोषणा का आदेश जारी कर दिया है।
पुलिस द्वारा दिव्यांश चौधरी के घर पर मुनादी कराई जाएगी, नोटिस चस्पा किया जाएगा। एक महीने का समय दिया जाएगा, इस दौरान पेश न होने पर पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।