आगरालीक्स …आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी को नोटिस, इंटरचेंज पर बनाए गए तालाब में डूबकर चार बच्चियों की मौत के मामले में तीन दिन में मांगा गया जवाब। ( Agra Police issue notice to Yamuna Express way authority in four child death case)
आगरा में रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज खंदौली में वार्टर हार्वेटिंग के लिए बने तालाब में आठ बच्चे डूब गए थे, इसमें से चार बच्चियों की मौत हो गई थी। तालाब के पास कोई फेंसिंग नहीं थी और तालाब में बारिश का पानी भरा हुआ था।
तीन दिन में मांगा जवाब
इस मामले में पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे अर्थारिटी को नोटिस भेजा है। जेपी इन्फ्राटेक द्वारा बनाए गए एक्सप्रेस वे पर 20210 11 में हर इंटरचेंज के पास तालाब खोदे गए। जिससे वर्षा के जल का संरक्षण हो सके, पुलिस ने नोटिस देकर पूछा है कि तालाब खोदने के बाद सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं।