आगरालीक्स…. आगरा में सिपाही और ब्यूटीशियन का काम कर रही युवती के बीच जिम में दोस्ती गहरी होती गई, युवती ने सिपाही पर लगाए दोस्त के होटल में ले जाकर रेप के आरोप, जांच।
आगरा में युवती की 2017 में शादी हुई थी, एक साल बाद बेटी का जन्म हुआ इसके बाद परिवार में विवाद बढ़ता गया और युवती अपने मायके आ गई। 2019 में युवती पर उसके ससुर ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी, जांच के लिए सिपाही आया, युवती का आरोप है कि सिपाही ने वाटसएप पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया। उसके शादी करने का झांसा देकर दोस्ती बढ़ाई, जिस जिम में युवती जाती थी उसी जिम में जाने लगा।
दोस्त के होटल में ले जाकर रेप का आरोप
युवती का आरोप है कि सिपाही उसे अपने दोस्त के होटल में ले गया, नशीला पदार्थ पिलाने के बाद रेप किया, उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा। वह गर्भवती हुई तो अस्पताल में उसे ले गया, खुद को उसका पति बताया और युवती का गर्भपात करा दिया। 1.50 लाख रुपये भी ले लिए। सिपाही ने शादी कर ली, दिसंबर से युवती से संपर्क नहीं किया है, युवती ने शिकायत की है, पुलिस जांच में जुटी है।