Agra Police strict for weekly closure of Market in Agra #agranews
आगरालीक्स…. आगरा में सप्ताहिक बंदी को लेकर सख्ती, आवास विकास कॉलोनी, लोहामंडी सहित कई क्षेत्रों में पुलिस ने दुकानें बंद कराईं। जानें सप्ताह में किस दिन बाजार रहेगा बंद।
सोमवार -सुभाष बाजार, तिकोनिया, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर एक और दो, एमजी रोड सांई की तकिया से सेंट जोंस कॉलेज तक, राजा की मंडी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड, आवास विकास, मदिया कटरा, हलवाई की बगीची, लोहामंडी, शास्त्रीपुरम, शाहगंज, गोकुलपुरा, जोहरी बाजार, रावतपाड़ा, लोहार गली, तिलक बाजार, ख्वाजा सराय, रकाबगंज, विभव नगर, फव्वारा, नाई की मंडी, मीरा हुसैनी, सदर भटटी, सेठगली, मंटोला, पंचकुइयां, मोती कटरा
देहात फतेहपुर सीकरी रोड, मिढ़ाकुर तक बाजार बंद रहेंगे
मंगलवार -काला महल, नामनेर, जीवनी मंडी, बल्केश्वर, कमला नगर, लंगड़े की चौकी, सुल्तानगंज की पुलिया, देहली गेट, एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहे से भगवान टॉकीज तक, गांधी नगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, अर्जुन नगर, सदर बाजार, लाल कुर्ती, बुंदूकटरा, मधु नगर, गोपालपुरा, देवरी रोड, दयालबाग, वजीरपुरा, सिकंदरा, रुनकता, मंडी सईद खां, रामबाग, सेवला
देहात मलपुरा बाजार बंद रहेगा
गुरुवार -अछनेरा नगर पालिका और पिनाहट में सभी दुकानें बंद रहेंगी
शुक्रवार -फतेहपुर सीकरी शमसाबाद, फतेहाबाद के सभी बाजार बंद रहेंग
शनिवार -एत्मादपुर, बरहन, बाह बटेश्वर, खेरागढ़, इरादत नगर में सभी दुकानें बंद रहेंगे
रविवार -बेलनगंज, गदड़ी मंसूर खां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, फिलिपगंज, दरेसी तीन, यमुना किनारा, मोतीगंज, गली बरहभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मंडी, संजय प्लेस की सभी दुकानें,
देहात में फतेहपुर सीकरी नगर पालिका में आढ़त की दुकानें जगनेर और किरावली