आगरालीक्स…आगरा में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कल. नाइट कर्फ्यू में पोलिंग पार्टियों को आने—जाने की छूट. वीडियो में डीएम और एसएसपी ये बोले
पंचायत चुनाव के पहले चरण में आगरा में 15 अप्रैल गुरुवार को मतदान होगा. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह व पुलिस कप्तान मुनिराज जी निरीक्षण के लिए पोलिंग पार्टी सेंटर पहुंचे और जरूरी दिशा निर्देश दिए. आगरा में पंचायत चुनाव के लिए कुल 15 पोलिंग पार्टी सेंटर बनाए गए हैं. आज शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी. जिलाधिकारी ने मतदान सामग्री का जायजा लिया. नाइट कर्फ्यू के दौरान पोलिंग पार्टियों को आने-जाने की छूट रहेगी. इसके अलावा जनपद आगरा में 127 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं. संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर कैमरे की पैनी नजर रहेगी.

उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर मतदान के दिन दोनों प्रदेशों की फोर्स तैनात रहेगी. सुरक्षा के लिहाज से जनपद आगरा में 137 क्लस्टर मोबाइल बनाई गई हैं. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पीएसी एवं अर्धसैनिक बल तैनात रहेगी. आगरा पुलिस कप्तान बोले मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की रहेगी अराजक तत्वों पर पैनी नजर.
