आगरालीक्स ..आगरा के न्यूजपेपरों में 2 फरवरी को न्यूजपेपरों में प्रकाशित खबरें, आगरा में छह घंटे भीषण जाम, गुरुवार और शुक्रवार को हो सकती है बारिश.

आगरा प्रेस रिव्यू
बजट, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए इम्युनिटी बूस्टर, अर्थव्यवस्था को विनिमेश की डोज। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया तीसरा और दशक का पहला बजट। 2 24 लाख करोड रुपये खर्च होंगे स्वास्थ्य सेवाओं पर, बीते साल से 137 फीसद अधिक। 35 हजार करोड रुपये वैक्सीन पर होंगे खर्च। 1 75 लाख रुपये सरकार पीएसयू में अपनी हिस्सेदारी बचेकर रकम जुटाएगी। विनिवेश के लिए एलआईसी का आईपीओ, बिजली और गैस के निजीकरण पर जोर। बजट आते ही शेयर बाजार में 2314 अंक का उछाल, 48600 अंक तक पहुंचा, पिछले 24 साल में सर्वाधिक उछाल। पीएम मोदी ने कहा बजट में आत्मनिर्भरता का विजन, इसके दिल में है गांव और हमारे किसान। वित्त मंत्री ने कहा संभावनाओं की धरती बना भारत। राहुल गांधी ने कहा पूंजीपति मित्रों को देश की संपित्त सौंपने की योजना।
किसान आंदोलन, 6 फरवरी को देश भर में किसानों का चक्का जाम, सभी हाईवे करेंगे बंद।
बैंक डूबा तो जमाकर्ता को तुरंत मिलेंगे पांच लाख। वित्तमंत्री का एलान, सरकार लेगी जमाराशि की गारंटी।

अमर उजाला, पर्यटन को परवाज मिली न जूते को चमक, वित्तमंत्री ने पर्यटन का नहीं किया जिक्र
गांव में अस्पताल खोलने में छूट ना मिलने पर निराशा।
महंगी हुई रसोई
दैनिक जागरण होटल में पुलिस का छापा, कमरों में मिले 18 युवक युवतियां , संचालक के पिता और तीन कर्मचारी अरेस्ट
कोरोना का एक नया केस
बीमा अधिकारी बनकर तीन साल में 200 लोगों से ठगे तीन करोड रुपये

हिंदुस्तान लोहामंडी चौराहे पर छह घंटे यातायात रहा जाम, सीवर की खुदाई के लिए रोड किया गया है बंद
स्वीमिंग पूल खुलेंग, धार्मिक स्थलों पर पूर्व की स्थिति
गुरुवार और शुक्रवार को हो सकती है बारिश
आगरा की खबरों से 24 घंटे जुडे रहने के लिए लॉग इन करें http://agraleaks.com/