आगरालीक्स…आगरा रेल मंडल ने नवंबर में 34136 लोग बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा करते पकड़े. इनसे रेलवे को रिकॉर्ड राजस्व मिला है. जानेंगे तो दंग रह जाएंगे….
रेलवे की रिकॉर्ड अर्निंग
आगरा मंडल द्वारा माह नवम्बर 2021 में टिकट चैकिंग के माध्य से रिकॉर्ड अर्निंग की गई है. आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप ने बताया कि यात्री गाड़ियों एवं स्टेशन पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए वाणिज्य विभाग आगरा मंडल द्वारा नवंबर माह में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया.इ स अभियन के तहत आगरा मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में सघन चेकिंग की गई. जांच के परिणामस्वरूप आगरा मंडल द्वारा नवम्बर महीने में कुल 34136 लोग बिना टिकट/अनबुक्ड लगेज यात्रियों को पकड़ा गया.

1.84 करोड़ का राजस्व मिला
आनंद स्वरूप के अनुसार बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए इन लोगों से कुल 1.84 करोड़ रुपये रेल राजस्व प्राप्त किया गया है जो कि आगरा मंडल के गठन के बाद की सर्वाधिक मासिक टिकट चैकिंग आय है. उन्होंने बताया कि आगरा मंडल के टिकट चैकिंग प्रणाली कर्मचारी उप मुख्य टिकट निरीक्षक विपिन यादव द्वारा 10.14 लाख रुपये की अर्निंग कर प्रथम स्थान पर रहे. दूसरे स्थानपर पंकज सिकरवार वरिष्ठ टिकट परीक्षक रहे जिन्होंने 9.45 लाख रुपये की अर्निंग की. उनहोंने बताया कि भविष्य में भी सघन टिकट जांच कराई जाएगी, जिससे कि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके.
- 2 December 2021 Agra News
- Agra Cantt
- Agra cantt railway station
- Agra Fort
- Agra fort railway station
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra Railway Division
- Agra Railway Division caught 34136 people without ticket in November 2021
- Agra today news
- Agra update news
- Railway agra
- Railway record earning...#agranews
- Train checking in Agra
- Without ticket travelling in Agra