आगरालीक्स…(20 November 2021 Agra News) अपना ‘नवीन आगरा’ साफ सफाई के मामले में 8 रैंक तक पीछे लुढ़क गया है. देश के साफ शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण लिस्ट जारी…जानिए किस रैंक पर है अपना शहर
24वें नंबर पर आगरा
शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण द्वारा साफ और स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी की गई. हर बार यानी लगातार पांचवीं बार इंदौर देश का सबसे स्वचछ शहर बनकर सामने आया है. लेकिन हमें तो बात अपने ‘नवीन आगरा’ की करनी है. आगरा को मेट्रो सिटी बनाने के लिए दिनरात प्रयास किए जा रहे हैं. करेाड़ों रुपये की योजनाएं चालू हैं. स्मार्ट सिटी योजना हो या फिर शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट…शहर की बेहतरी के लिए हर कुछ किया जा रहा है लेकिन हमारा ये नवीन आगरा स्वच्छता के मामले में आठ रैंक पीछे लुढ़क गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण द्वारा जारी की गई देश के साफ स्वच्छ शहरों की लिस्ट में आगरा 24वें नंबर पर है. लेकिन असली बात ये है कि पिछले साल आगरा देश के स्वच्छ शहरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर था.
मथुरा की रैंक भी हुई पीछे
स्वच्छता के मामले में आगरा के साथ—साथ मंडल का मथुरा जनपद भी काफी रैंक नीचे गिर गया है. पिछले साल मथुरा की रैंक 39 थी जो कि इस बार 82वें नंबर पर है. हालांकि फिरोजाबाद और मैनपुरी ने स्वचछता के मामले में थोड़ा सुधार किया है और उनकी रैंक बढ़ी है.