आगरालीक्स …..आगरा रीजन की एक युवती मॉल में जनरल मैनेजर है। युवती ने सर्जरी कराकर प्राइवेट पार्ट बदलवाने के बाद सहेली से शादी कर ली, पुलिस जांच में जुटी।
फिरोजाबाद क्षेत्र की युवती नोएडा के एक मॉल में जनरल मैनेजर है। युवती ने इंटरमीडिएट फिरोजाबाद से ही है, उसकी पड़ोस में रहने वाली युवती से दोस्ती थी। दोनों साथ ही रहतीं थी। पांच साल पहले युवती नोएडा चली गई और नोएडा में पढ़ाई करने के बाद एक मॉल में जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रही है। युवती ने पाटर्नरशिप में एक रेस्टोरेंट भी खोला था लेकिन कोरोना के चलते रेस्टोरेंट बंद हो गया। युवती मॉल में जीएम के पद पर काम कर रही है और फिरोजाबाद में उसके पड़ोस में रहने वाली सहेली से प्यार करने लगी। दोनों से शादी करने का निर्णय ले लिया लेकिन दोनों लड़कियां थी ऐसे में शादी कैसे कर पाती। मॉल में जीएम युवती ने दिल्ली के नर्सिंग होम में सर्जरी कराकर लिंग परिर्वतन के लिए संपर्क किया।

15 लाख रुपये में सिंगापुर से डॉक्टर बुलाकर कराई सर्जरी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मॉल में जीएम युवती ने नर्सिंग होम में संपर्क किया, 15 लाख रुपये सर्जरी के लिए गए। सिंगापुर से दो डॉक्टर बुलाए गए और लिंग परिर्वतन के लिए सर्जरी कराई गई। डॉक्टरों ने जीएम युवती का प्राइवेट पार्ट बदल दिया और लड़के से लड़की बना दिया।
नोएडा में दोनों ने कर ली शादी
फिरोजाबाद में रह रही युवती आठ फरवरी को अपनी मां से बाजार जाने की कहकर गई। युवती वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने नौ फरवरी को थाने में तहरीर दी। 11 फरवरी को परिजनों को पता चला कि दोनों युवतियों ने नोएडा में विवाह कर लिया है। पुलिस ने नोएडा से दोनों युवतियों को पकड़ लिया और फिरोजाबाद ले आए। युवती का मेडिकल कराया गया है।
शादी से पहले ली सहमति
मॉल में जीएम युवती का कहना है कि वह अपनी सहेली से प्यार करती है, दोनों शादी करना चाहते थे इसके लिए सहमति ली। इसके बाद ही लिंग परिर्वतन कराने के बाद शादी की है।