आगरालीकस…(27 May 2021 Agra) आगरा के 596 गांव हुए कोरोना से मुक्त. अब 94 गांव ऐसे जहां कोरोना संक्रमित. अकोला, खेरागढ़, फतेहाबाद में नहीं कोई संक्रमित…पढ़ें पूरे आंकड़े
690 में से 596 गांव कोरोना फ्री
आगरा में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी का असर देखा जा रहा है. प्रशासन द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा जनपद के तीन ब्लॉक खेरागढ़, अकोला और फतेहाबाद अब पूरी तरह से कोरोना फ्री हो चुके हैं. यहां कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं है. वहीं बात सभी गांवों की की जाए तो अगरा के 690 गांवों में से 596 गांवों में इस समय कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. डीएम पीएन सिंह ने इन आंकड़ों को ट्वीट भी किया है. डीएम का कहना है कि गांवों की स्थिति में भी तेजी से सुधार हो रहा है. ग्राम निगरानी समिति द्वारा लगातार इन पर नजर रखी जा रही है और गांवों का ध्यान रखा जा रहा है.
22 नये संक्रमित मिले
आगरा में प्रशासन ने गुरुवार को कोरोना के नये आंकड़े जारी कर दिए हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में कोरोना के 22 नये केस मिले हैं जबकि 10 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है. आगरा में दैनिक केसों की संख्या में तो कमी आ रही है लेकिन कोरोना से मौतों की संख्या अधिक है. हालांकि इसमें लोगों को चिंता की बात नहीं है, क्योंकि प्रशासन द्वारा जो मौतों की संख्या जारी की जा रही है उनमें कई मौतें अप्रैल् माह तक की हैं, जिनका रिकॉर्ड अब अपडेट किया जा रहा है.
24 घंटे में 64 मरीज ठीक हुए
आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर प्रशासनके अनुसार 64 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ् हुए हैं. बता दें कि आगरा में अब तक 25464 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 24513 कोरोना मरीज इससे ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में रिकॉर्ड 8708 लोगों की जांच की गई है. आगरा में अब तक 896066 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या अब तक कोरोना से 405 तक पहुंच गई है. आगरा में रिकवरी प्रतिशत इस समय 96.27 है. आगरा में अब केवल 546 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.