आगरालीक्स…(Ground Zero Report) परिसीमन के बाद आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर अब तक दो चुनाव हुए हैं, जिसमें भाजपा व बसपा एक-एक बार विजयी रही है। इस सीट पर अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी चुनौती दी है। इस सीट पर इस बार भी रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
भाजपा ने बसपा प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की
आगरा (ग्रामीण) विधानसभा सीट से वर्तमान में भाजपा की हेमलता दिवाकर विधायक हैं। वह बसपा के कालीचरण सुमन को हराकर विजयी रहीं। करीब चार लाख मतदाताओँ वाली इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी हेमलता को 1,29,887 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बसपा के कालीचरन सुमन को 64,591 वोट मिले थे। वह 65296 मतों से चुनाव हारे। मतदाताओँ ने उत्साह से मतदान किया और मतदान का प्रतिशत 63.68 रहा।
रालोद व कांग्रेस प्रत्याशियों ने काटे थे वोट
आगरा (ग्रामीण) विधानसभा सीट से भाजपा-बसपा के बाद कांग्रेस के उपेंद्र सिंह 31,312 वोट लेकर तीसरे औऱ रालोद से नारायण सिंह सुमन 17,446 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे थे। इन दो प्रत्याशियों के अच्छी खासी तादात में वोट लेने से आगामी चुनाव में किसी भी दल के लिए जीत आसान होने वाली नहीं है।
निर्दलीय प्रत्याशियों को कोई भाव नहीं
इस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें तीन निर्दलीय प्रत्याशी तीन अंकों में वोट प्राप्त कर सके। इसमें सबसे कम वोट भूपलाल के रहे, वह मात्र 488 मत प्राप्त कर सके।
बसपा प्रत्याशी को सपा ने दी थी टक्कर
वर्ष 2012 के चुनाव में बसपा के कालीचरण सुमन विजयी रहे थे, उन्होंने सपा की हेमलता दिवाकर को हराया था। इस चुनाव में बसपा के कालीचरण सुमन को 69,969 और सपा की हेमलता दिवाकर को 51,215 वोट मिले थे।