आगरालीक्स…आगरा में रूसी इंजीनियर का शव स्टार होटल के बाथरूम में मिला. शहरी पर मिले चोट के निशान. पुलिस कर रही जांच
फतेहाबाद रोड स्थित होटल में ठहरा था
आगरा में मंगलवार को फतेहाबाद रोड स्थित एक सितारा होटल के बाथरूम में रूसी इंजीनियर का शव मिला है. उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के अनुसार मृतक का नाम 55 वर्षीय फिलिप पोव बताया गया है. वह एक रूसी एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस कंपनी में काम करते थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 2 अप्रैल को वह अपने एक दोस्त अलेक्शजेंडर के साथ आगरा आए हुए थे. उन्हें यहां पर एयरफोर्स स्टेशन पर कार्य करता था. इसके लिए दोनों फतेहाबाद रोड स्थित एक सितारा होटल में अलग—अलग कमरे में ठहरे हुए थे.
दोस्त ने फोन किया तो नहीं उठाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह उनके दोस्त ने अपने कमरे से फिलिप को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा. इस पर वह उनके कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक कोई भी अंदर से रिएक्शन न आने पर दोस्त ने इसकी जानकारी होटल प्रबंधन को दी. इस पर होटल ने दूसरी चाबी से कमरा खोला तो फिलिप कमरे के बाथरूम में उल्टे पड़े हुए थे. उनके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे. जानकारी पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है.
दूतावास को दी जानकारी
सूचना पर पहुंची पुलिस के अनुसार प्रथम जांच के अनुसार बाथरूम में गिरने के कारण फिलिप की मौत हुई है. फिर भी जांच की जा रही है. पुलिस ने इसकी जानकारी रूसी दूतावास को दे दी है.