आगरालीक्स…आगरा में रविवार को कोरोना बंदी के कारण सभी बाजारों ने साप्ताहिक बंदी रविवार की, लेकिन मंगलवार को शाह मार्केट कराया बंद..आक्रोश
सभी बाजारों रविवार को की बंदी
आगरा में प्रदेश सरकार के आदेश पर रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक का नाइट कफ्र्यू लागू है. इसके अलावा कुछ दिन पहले रविवार को पूर्ण बंदी के आदेश दिए थे. इस पर आगरा के सभी बाजारों ने अपनी अलग—अलग दिनों की साप्ताहिक बंदी को बदलकर रविवार को ही कर दी. इसी के तहत सोमवार को बंद होने वाले सारे बाजार खोले गए ओर यहां ग्राहक भी खरीदारी करने आए लेकिन मंगलवार को शाह मार्केट जब खुला तो आरोप है कि पुलिस ने जबर्दस्ती बाजार को बंद करा दिया. यहां के व्यापारियों का कहना है कि जब सारे बाजार अपनी बंदी वाले दिन बाजार खोल रहे हैं तो हमने जब मार्केट खोला तो उसे क्यों बंद करा दिया. पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है.
अब दो दिन का हो गया लॉकडाउन
इधर मंगलवार से ही पूरे प्रदेश में दो दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक जहां पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा तो वहीं हर दिन रात आठ बजे से लेकर सुबह सात बजे तक का नाइट कफ्र्यू पहले से ही लागू है.