आगरालीक्स…. आगरा में कल बम बम भोले की गूंज सुनाई देगी, 43 किलोमीटर की शिव मंदिरों की परिक्रमा के लिए युवाओं की टोली निकलेगी, रूट भी डायवर्ट किया गया है।

सावन के दूसरे सोमवार पर आगरा में बल्केश्वर मंदिर पर मेला लगेगा। इसके साथ ही शहर के चारों कोनों पर विराजमान श्री राजेश्वर महादेव, बल्केश्वर महादेव, श्री कैलाश महादेव और श्री पृथ्वीनाथ महादेव के साथ ही रावली महादेव और श्री मनकामेश्वर मंदिर की परिक्रमा लगाई जाएगी।
रविवार शाम से शुरू होगी परिक्रमा
आगरा में रविवार शााम से शिव मंदिरों की परिक्रमा शुरू होगी। अपने घर और पास के शिव मंदिरों से भक्त परिक्रमा शुरू करेंगे, 43 किलोमीटर की परिक्रमा जिस स्थान से शुरू की गई है वहीं पर समाप्त होगी। इसके लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं।
रूट किया गया डायवर्ट
परिक्रमा के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है। रविवार शाम से वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा। शिव मंदिर मार्ग पर रूट डायवर्ट रहेगा।
