आगरालीक्स…आगरा में दिखा सीएम के आदेश का असर. एसएन में निरीक्षण को पहुंचे मंडलायुक्त बोले—जिन क्षेत्रों से मरीज मिल रहें हैं, उन क्षेत्रों में सर्विलांस एक्टिविटी हो और प्रभावी
मण्डलायुक्त ने एसएन मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण
मण्डलायुक्त श्री अमित गुप्ता ने आज एस0एन0 मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान कोविड-19 मरीजों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कोविड वार्ड में शासनादेश के अनुसार डाक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल द्वारा नियमित राउण्ड किया जाय एवं लाग बुक में अंकित करने के साथ ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्राइवेट कोविड अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों से सम्बन्धित चिकित्सकीय प्रोटोकाल यथा- किस प्रकार उपचार करना है एवं किस स्थिति में एस0एन0 मेडिकल कालेज के लिये मरीज को रेफर करना है आदि तैयार कर सभी प्राइवेट कोविड-19 अस्पतालों में उपलब्ध करा दिया जाय। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि प्राइवेट कोविड अस्पताल द्वारा कोविड-19 मरीज की ईलाज से सम्बन्धित पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर एस0एन0 मेडिकल कालेज में रेफर किया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों से मरीज मिल रहें हैं, उन क्षेत्रों में सर्विलांस एक्टिविटी को और प्रभावी बनाया जाय।
आक्सीजन सिलंडर प्रवेश गेट पर ही तैयार रखे जाएं
मण्डलायुक्त ने प्राचार्य, एस0एन0 मेडिकल कालेज को निर्देशित किया कि आक्सीजन सिलेण्डर प्रवेश गेट पर ही तैयार रखे जाय, जिससे आवश्यकता पड़ने पर मरीज को गेट पर ही तत्काल उपलब्ध हो सकें। उन्होंने वैक्सीनेशन सेन्टर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि वैक्सीनेशन वेस्टेज जीरो प्रतिशत् हो। उन्होंने इमर्जेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान कहा कि संदिग्ध कोविड-19 मरीजों की जॉच 04 से 05 घण्टे के अन्दर हो जाय, जिससे मरीज को ज्यादा देर तक इन्तजार न करना पड़े। उन्होंने ट्रायज को री-एक्टिवेट करने एवं संदिग्ध मरीज की तत्काल सैम्पलिंग करने तथा एण्टीजन टेस्टिंग किये जाने के भी निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने अन्य मरीजों की पूल सैम्पलिंग कराये जाने के निर्देश दिये।