Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Agra Taj Car Rally 2022 in Pics: Participants passing through rough roads, Winners will get reward tomorrow…#agranews
आगरालीक्स…आगरा ताज कार रैली फोटोज में देखिए. किस तरह उबड़—खाबड़ रास्तों से होकर गुजरे प्रतिभागी. कोई गाड़ी मिट्टी में फंसी तो किसी का टायर हुआ पंक्चर. 300 किमी. का तय किया सफर..कल चुने जाएंगे विनर
आज आगरा ताज कार रैली प्रातः 6ः00 बजे होटल क्लार्क शीराज से प्रारम्भ होकर आई लव आगरा पोइन्ट, कुआखेड़ा, बुढ़ाना मुस्तकिल, एत्मादपुर मदरा, पुन्टुन ब्रिज, रहनकलां, कुबेरपुर इण्डिस्ट्रयल एरिया, आगरा इटावा हाईवे, यमुना एक्सप्रेसवे, वृन्दावन एक्सप्रेसवे कट, फुड स्टॉल पेट्रोल पम्प पहुंची उसके बाद प्रतिभागियों ने दोपहर का लंच यमुना एक्सप्रेसवे के फूड पोइन्ट में किया। लंच के बाद रेली दुबारा शुरू हुई जो दीवाना, राया, भैंसरा, ककरेतिया, बहादुरपुर, करब, बान्दी, रिदा बल्देओ, ततरौता, बढ़ाया, कन्जौलीघाट, खादर, अकोस बांगर, कनोरा बांगर, मुर्शीदाबाद खादर, छोटी पत्ती अकबरा, मलुपुर, बिरईजहांबाद, पोइया, कुबेरपुर, सरवतपुर, फतेहाबाद रोड होते हुए सायं 6ः00 बजे वापिस आगरा पहुंची। आज की रैली में ऑफ रोडिंग ज्यादा थी, आज गाड़ियाँ कच्चे-पक्के मिश्रित मार्ग पर चलीं और सभी प्रतिभागियों ने इसका भरपूर आनंद भी उठाया। आज विशेषकर ड्राईवरों को गाड़ी चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
रेली का संचालन करने के लिए जगह-जगह पर मार्शल खड़े किये गये थे जो कि प्रतिभागियों का समय नोट कर रहे थे। जो लोग समय से पहले पहुंचे थे उनके उपर डबल पेनल्टी व जो लोग समय के बाद पहुंचे थे उन पर सिंगल पेनल्टी लगा दी जाती है। इस प्रकार इस रेली में लोग गाड़ी जरूरत से ज्यादा तेज नहीं चलाते। मोटर स्पोर्टस क्लब की ओर से हरविजय वाहिया, राम मोहन कपूर, प्रशान्त जैन, अमित मित्तल, अर्पित अग्रवाल, हेमन्त जैन, करन अग्रवाल वह रेली का संचालन करने में मदद कर रहे थे।
आज पूरे दिन में रैली ने 300 किमी0 का सफर तय किया। रैली में कई बार कुछ गाड़ियां मिट्टी में फंसी किन्तु ड्राईवरों ने आपसी सहयोग का परिचय देते हुए फंसी हुई गाड़ियों को पुनः निकाला और रैली में पुनः समायोजित किया। कई लोगों के टायर भी पंक्चर हुए और उन्हें इस गर्मी में टायर बदलने का भी मजा लेना पड़ा। रेली में एक 72 वर्षीय महिला नेवीगेटर नीलू ने बताया कि उन्हें इस रेली में आज पेन्टून ब्रिज पर जो दृश्य दिखा और जो अनुभव उन्हें हुआ वह बहुत ही अच्छा लगा और वह सोच भी नहीं सकती थीं कि आगरा के इर्द गिर्द इतनी खूबसूरती होगी। पहले दिन के प्रतिभागी जो आगे रहे वे इस प्रकार हैंः-
प्रथम स्थान पर – नीरव मेहता
द्वितीय स्थान पर – प्रकाश मुत्तुस्वामी, संतोष कुमार
तृतीय स्थान पर – जीत मित्रा, डिंकी वर्गेस
कल सुबह रैली 6ः00 बजे होटल क्लार्क शिराज से प्रारंभ होकर वापस दोपहर 03ः00 बजे तक होटल क्लार्क शिराज पहुंचेगी। रैली का पुरुस्कार वितरण रात्रि 7ः00 बजे ”होटल क्लार्क शीराज“ पर किया जायेगा।