आगरालीक्स…आगरा में 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान. रात में भी गर्मी. जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम.
आगरा में गर्मी ने भी अपना व्यापक रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार को अधिकतम तापमान में एक साथ तीन डिग्री का उछाल देखने को मिला. अभी तक अधिकतम तापमान 39 डिग्री से कम ही दर्ज किया जा रहा था जो कि सोमवार को 42.1 दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 19.8 दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान 41 और 42 डिग्री के आसपास ही रहेगा.
दिन में धूप में खड़ा होना मुश्किल
इधर दिन के समय धूप में खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है. लोग दोपहर के समय बाहर निकलने से बच रहे हैं. रात को भी गर्मी लग रही है. घरों में अब पूरी तरह से कूलर चलना शुरू हो गए है जबकि आफिस में एसी चल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ये रहेगा तापमान
06-Apr 22.0 42.0 Mainly Clear sky
07-Apr 21.0 41.0 Mainly Clear sky
08-Apr 20.0 40.0 Mainly Clear sky
09-Apr 20.0 40.0 Mainly Clear sky
10-Apr 22.0 41.0 Mainly Clear sky
11-Apr 22.0 41.0 Mainly Clear sky