आगरालीक्स..आगरा से जल्द ही दिल्ली, मुंबई, इंदौर, लखनऊ सहित आठ शहरों के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे, जल्द ही आगरा से आठ हवाई रूटों के लिए हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। इसके लिए निजी विमानन कंपनी से अनुबंध किया गया है। इन रूटों पर कंपनी से अनुबंध के बाद फ्लाइट का समय और दिन निर्धारित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रीजनल कनेक्टिवटी योजना उडान के तहत आगरा से आठ हवाई रूटों पर हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। इसमें भी सबसे पहले आगरा से लखनऊ के लिए हवाई यात्रा 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है, आगरा से लखनऊ के लिए हर रोज फ्लाइट जाएगी। इसके साथ ही आगरा से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, भोपाल, जेसलमेर, बैंगलूरू और वाराणसी के लिए भी हवाई यात्रा शुरू की जानी है। एयरपोर्ट अर्थारिटी आफ इंडिया, खेरिया एयरपोर्ट की निदेशक कुसुम दास ने मीडिया को बताया कि आगरा से लखनऊ के बीच नियमित फ्लाइट होगी।
15 फरवरी से आगरा से लखनऊ के बीच हवाई यात्रा
अब आगरा से लखनऊ तक 45 मिनट में पहुंच सकेंगे, आगरा से 15 फरवरी से आगरा से लखनऊ के बीच हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है। इन दोनों शहरों के बीच के 289 किलोमीटर के हवाई मार्ग को 45 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा।
देश भर में रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत आम लोगों को हवाई यात्रा करने का मौका दिया जा रहा है, शहरों के बीच में यह हवाई यात्रा शुरू की गई है। इसके लिए विमानन कंपनी से अनुबंध किया जाता है। ऐसे में आगरा से लखनऊ के बीच हवाई यात्रा शुरू करने के लिए टर्बो एविएशन तैअयार हो गया है। कंपनी द्वारा आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर कार्यालय के लिए जमीन मांगी है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 15 फरवरी से आगरा से लखनऊ के बीच हवाई यात्रा शुरू हो सकती है।
सीटें खाली रहने पर होगा भुगतान
करार के तहत सीटें खाली रहने पर 40 फीसद धनराशि का भुगतान भी किया जाएगा, जिससे आगरा से लखनऊ के बीच हवाई यात्रा चलती रहे।
फाइल फोटो