Agra Metro: Casting work of ring segments for underground metro
Agra traders impressed by PM Modi’s ‘Mann Ki Baat’ #agranews
आगरालीक्स…(25 July 2021 Agra News) आगरा के व्यापारी प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ से प्रभावित हुए हैं. बोले—जो—जो कहा है, वो—वो हम करेंगे
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित किया. उन्होंने व्यापारियों के लिए भी खास मैसेज दिए हैं. आगरा के व्यापारियों ने भी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ को सुना है और कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा आज मन की बात में जो भी कहा है आगरा व्यापार मंडल उनकी कही बातों का अनुसरण करेगा और कराएंगे.
व्यापारी ये काम करेंगे
1- लोकल फोर वोकल को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे।
2- 15 अगस्त को राष्ट्रगान अवश्य गाएंगे।
3- खादी खरीदना नरसेवा व देश सेवा है जरूर पहनेंगे।
4- कारगिल युद्ध को शौर्यता का प्रतीक बनायेंगे।
5- कारगिल युद्ध की रोमांचित गाथा अवश्य पढेंगे।
6- देश के हित में एकजुट होना आवश्यक है, होंगे
7- राष्ट्रगान अभियान से नयी शुरुआत होगी और करेंगे।
8- सीखना ही आगे बढ़ते रहना है जब कुछ सीखते हैं तो सफलता के द्वार स्वयं खुल जाते हैं।
9-परोपकार के लिए जीना ही वास्तव में जीना है।
10- अमृत महोत्सव देश के वीरों को याद कर रहा है आजादी के 75 वे वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं।
आगरा व्यापार मंडल से ये रहे शामिल
अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, महामंत्री संगठन कन्हैयालाल राठौर, उपाध्यक्ष रमन लाल गोयल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक मंगवानी आदि.