आगरालीक्स…आगरा में कमला नगर की तरफ जा रहे हैं तो फंस सकते हैं, मुगल रोड बंद है, पंचकुइयां कोठी मीना बाजार रोड का यातायात 21 नवंबर तक डायवर्ट है, यमुना किनारा रोड वाटर वक्र्स से जीवनी मंडी तक 15 अक्टूबर तक बंद है।
आगरा के कमला नगर में मुगल रोड की पुलिया का आकार छोटा है, पुलिया को चोडा किया जा रहा है, इसके लिए सुल्तानगंज की पुलिया से मुगल रोड वाले रास्ते को बंद कर दिया है।
पंचकुइया कोठी मीना बाजार रोड 21 नवंबर तक बंद
पंचकुइया से कोठी मीना बाजार वाले रोड पर रेलवे अंडर ब्रिज के मरम्मत का कार्य चल रहा है, इसके लिए 21 नवंबर तक रूट डायवर्ट कर दिया गया है, इससे भी जाम लग रहा है।
खोद के छोड दिया बाग फरजाना रोड
बाग फरजाना रोड पर लाइन डालने के लिए सडक की खुदाई की, इसके बाद मिटटी डालकर छोड दिया है, मरम्मत नहीं की है।