आगरालीक्स…(27 May 2021 Agra) हिम्मत है तो गोली मारकर दिखा…और फिर लाइसेंसी बंदूक से मार दी गोली. अब घायल अस्पताल में, आरोपी हवालात में…पढ़ें पूरी खबर
ड्यूटी को लेकर भिड़ गए दो सिक्योरिटी गार्ड
आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत अरतौनी में ड्यूटी को लेकर दो गार्ड आपस में भिड़ गए. एक ने दूसरे साथी को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल गार्ड अस्पताल में भर्ती है तो वहीं गोली चलाने का आरोपी पुलिस की हिरासत में. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाइवे स्थित अरतौनी में एक वर्कशॉप है यहां पर मैनुपरी के थाना किशनी के गांव वैत का रहने वाला अमित सिक्योरिटी गार्ड है. वह आगरा में फिलहाल एत्माद्दौला क्षेत्र में किराये पर रहता है. वर्कशॉप में मैनुपरी का ही रहनेवाला एक और गार्ड जय प्रकाश भी काम करता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमित मिश्रा और जय प्रकाश बुधवार सुबह शौच के लिए गए थे. इस दौरान दोनों में ड्यूटी को लेकर कहासुनी हो गई. इसको लेकर विवाद होने लगा. बताया जाता है कि झगड़े के दौरान जयप्रकाश ने अमित को गोली मारने की धमकी दी. इस पर अमित ने जयप्रकाश से कहा कि हिम्मत है तो गोली मारकर दिखाए. इस पर गुस्साए जय प्रकाश ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अमित पर दो फायर कर दिए.
कई घंटे बाद दी पुलिस को सूचना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोली लगने से अमित घायल हो गया. एक गोली उसकी पीठ में लगी तो दूसरी कूल्हे में. वह खून से लथपथ होकर गिर गया. इधर गोली की आवाज सूनकर वहां मौजूद अन्य लौग भी दौड़े. वे घायल अमित को अस्पताल ले जाकर भागे. अमित को एक अस्पताल में भर्ती कराया. इधर घटना की जानकारी पुलिस को काफी देर बाद मिली. एक अस्पताल में जब डॉक्टर ने गार्ड की जान खतरे में बताई गई तब पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आरोपी गार्ड जय प्रकाश को हिरासत में लिया है. घायल की ओर से सुंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच कर रही है.