विवि की सत्र 2014 15 की परीक्षा में 54 कॉलेजों में सचल दल ने सामूहिक नकल पकडी थी। कई कॉलेजों में सचल दल पर हमला हुआ था। विवि द्वारा गठित की गई एक कमेटी ने इन सभी 54 कॉलेजों की परीक्षा निरस्त कर दी थी, जिससे छात्रों को संबंधित विषय का री एग्जाम देना था। इसी बीच कॉलेज संचालकों ने विवि के अधिकारियों और औटा के पदाधिकारियों से सेटिंग कर ली, इन कॉलेजों को छोडने की प्लानिंग बना ली गई। यह मामला मीडिया में आने के बाद इसे रविवार को परीक्षा समिति की बैठक में रखा गया और आठ कॉलेजों की परीक्षा निरस्त करने के लिए कहा गया। इस पर परीक्षा समिति के सदस्यों ने आपत्ति की। इस मामले में मंगलवार शाम को गेस्ट हाउस में परीक्षा समिति की बैठक हुई।
यह हुआ फैसला
परीक्षा नियंत्रक केएन सिंह के अनुसार 41 कॉलेजों के छात्रों की संबंधित विषय जिस विषय में नकल पकडी गई की परीक्षा निरस्त कर दी गई हैं। इसमें से 17 कॉलेजों को एक साल के लिए डिबार किया गया है, ये इस सत्र की परीक्षा में केंद्र नहीं बनेंगे। जबकि 23 कॉलेज केंद्र बन सकें। जबकि 13 कॉलेजों को सुबूतों के अभाव में छोड दिया गया है, इन कॉलेजों के छात्रों को री एग्जाम नहीं देना होगा और ये कॉलेज केंद्र भी बनाए जाएंगे।
हजारों छात्रों की स्पेशल परीक्षा
41 कॉलेजों के हजारों छात्रों की परीक्षा निरस्त की गई है। इन कॉलेजों के छात्रों के लिए स्पेशल परीक्षा होगी, उन्हें फॉर्म भरना होगा और परीक्षा शुल्क के रूप में 300 रुपये जमा करने होंगे। परीक्षा नोडल सेंटर पर कराई जाएगी, इसके बाद ही परीक्षाफल घोषित होगा।
Leave a comment