Sunday , 22 December 2024
Home एजुकेशन Agra University Student Union Election-2016 : 38 nomination for 12 post
एजुकेशनपॉलिटिक्स

Agra University Student Union Election-2016 : 38 nomination for 12 post

आगरालीक्स …आगरा के अंबेडकर विवि आवासीय संस्थान छात्र संघ चुनाव में 12 पदों के लिए 38 दावेदार सामने आए हैं। गुरुवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आइबीएस) में नामांकन हुए। प्रत्याशियों के नाम को लेकर छात्र संगठनों में भी फूट पड गई है। सपा छात्र सभा में फूट पड गई है, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष आलोक यादव और महानगर अध्यक्ष निर्वेश शर्मा ने अलग अलग पैनल उतारे हैं।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, पुस्तकालय सचिव और सभी संकाय के प्रतिनिधि सहित 12 पदों के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन हुआ।

अध्यक्ष पद – 6 नामांकन

रश्मि बीएससी, होम साइंस, अभाविप

दुर्गेश कुमार यादव, बीई, कंप्यूटर साइंस एनएसयूआइ

शिवम दुबे, बीई, मैकेनिकल, सपा छात्र सभा

राहुल यादव, बीलिब सपा छात्र सभा

गौरव शर्मा, निर्दलीय, एमएससी कंप्यूटर साइंस

रवि कुमार, निर्दलीय, एमएमसी

उपाध्यक्ष पद – 7 नामांकन

दीप्ति गोयल, एमएमसी अभाविप

रजत मलिक, बीई, मैकेनिकल, एनएसयूआइ

साक्षी अग्रवाल, एमएससी बायो केमिस्ट्री सपा छात्र सभा

कीर्ति पांडे, एमएससी होम साइंस सपा छात्र सभा

मोहम्मद हैदर अली, एमएमसी निर्दलीय

रवि कुमार एमएससी इन्वायरमेंटल, निर्दलीय साइंस

तरुण यादव एमएसडब्ल्यू, निर्दलीय

महासचिव – 4 नामांकन

घनश्याम सिंह सोलंकी एमएचआरएम अभाविप

संजय सागर बीई मैकेनिकल, एनएसयूआइ

लेखा रानी एमएससी होम साइंस सपा छात्र सभा

राहुल सिकरवार , बीपीएड, सपा छात्र सभा

संयुक्त सचिव – 6 नामांकन

पुष्पेंद्र सिंह तोमर बीकॉम वॉकेशनल, अभाविप

रविंद्र सिंह एमकॉम, एनएसयूआइ

रिषभ बंसल, एडीआइटी सपा छात्र सभा

सोहल, बीबीए सपा छात्र सभा

विमल कुमार, बीकॉम निर्दलीय

चंद्रमोहन सिंह बीफॉर्मा निर्दलीय

पुस्तकालय सचिव – 4 नामांकन

समर्थ खंडेलवाल बीबीए, अभाविप

विशाल सिंह एमफिल फिजिक्स सपा छात्र सभा

ललित त्यागी बीएससी वॉकेशनल सपा छात्र सभा

उपेंद्र चौधरी पीजीडीएचटीएम निर्दलीय

लाइफ साइंस संकाय प्रतिनिधि -दो नामांकन

आशीष यादव एमएससी बायोटेक मनोज कुमार एमएससी फॉरेस्ट्री

अभियांत्रिकी संकाय प्रतिनिधि – 2 नामांकन

कुलदीप सोनकर बीई

नरेंद्र सिंह बीई

विज्ञान संकाय – 2 नामांकन

जितेंद्र कुमार बीफार्मा

मुवीन खान बीएससी वॉकेशनल

ललित कला संकाय – 2 नामांकन

शुभम चौधरी, बीएफए

रजत यादव बीएफए

प्रबंध संकाय निर्विरोध

अथर्व त्रिवेदी, बीबीए

गृह विज्ञान संकाय निर्विरोध

शिवाली गुप्ता, एमएससी होम साइंस

कला संकाय निर्विरोध

सुखदेव कुमार एमएसडब्ल्यू

 

चुनाव कार्यक्रम

– नामांकन की तिथि – आठ दिसंबर 11 बजे से दोपहर एक बजे तक।

– नामांकन पत्रों की जांच – नौ दिसंबर को 12 बजे से।

-नाम वापसी – 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक।

– प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची का प्रकाशन – 10 दिसंबर दोपहर दो बजे के बाद।

( ये सभी प्रक्रिया इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस में होगी )

प्रचार की अवधि – 13 दिसंबर शाम पांच बजे तक।

मतदान की तिथि – 15 दिसंबर सुबह नौ से दोपहर 12.30 बजे तक

मतगणना -15 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी।

परिणाम की घोषणा – 15 नवंबर को मतगण

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पॉलिटिक्स

Agra News: Strong demonstration by SP in Agra. took to the streets against the home minister…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन. गृहमंत्री के खिलाफ सड़क पर उतरे,...

agraleaksएजुकेशन

Agra News: Allen House Public School, Shastripuram celebrates annual day…#agranews

आगरालीक्स…स्नो फॉल की खुमारी में डूबा एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, नन्हें बच्चों...

एजुकेशन

Agra News: Christmas celebrated with pomp in St. George’s College, Agra. see photos…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉर्जेस कॉलेज में धूमधाम से मना क्रिसमस. देखें फोटोज...

एजुकेशन

Agra News: 17951 candidates will appear for PCS pre exam at 41 centers in Agra…#agranews

आगरालीक्स…पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी. आगरा के...