आगरालीक्स… अंबेडकर विवि आवासीय संस्थान छात्र संघ चुनाव के लिए आज (गुरुवार) को नामांकन होगा, छात्र नेता नामांकन के लिए बनाए गए इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आइबीएस) में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। आई कार्ड से ही प्रवेश होगा, इसलिए अधिकांश छात्र नेता खंदारी परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
खंदारी परिसर में पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात रहेगी। नामांकन के लिए एक प्रत्याशी को दो प्रस्तावक और दो अनुमोदक लेकर आने होंगे। सभी पदों के लिए प्रत्याशी और प्रस्तावक व अनुमोदक मिलना छात्र संगठनों के लिए मुश्किल हो गया है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, पुस्तकालय सचिव और सभी संकाय के प्रतिनिधि सहित 12 पदों के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन होगा।
एबीवीपी ने उतारा पुराना पैनल
एबीवीपी ने पुराना पैनल छात्र संघ चुनाव के लिए उतारा है। इसमें रश्मि को अध्यक्ष, दीप्ति उपाध्यक्ष और मोहित सोलंकी महासचिव पद के लिए नामांकन करेंगे। जबकि सपा छात्र सभा ने आईईटी के छात्र शिवम द्विवेदी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है।
नामांकन के लिए उम्र सीमा
स्नातक के 22 साल, स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 23 साल, स्नातक के बाद डिप्लोमा कर रहे छात्रों के लिए 24 साल। परास्नातक के लिए 25 साल, एमफिल के लिए 28 साल, शोधार्थियों के लिए आयु सीमा 30 साल है।
– जिस संस्थान के छात्र हैं, वहा के एचओडी की एनओसी और अपना परिचय पत्र।
– दो प्रस्तावक और दो अनुमोदक, इन सभी के आइकार्ड की फोटोकॉपी
– 10 बिंदुओं पर 10 रुपये के स्टांप पेपर पर एफिडेविट।
ये नहीं कर सकेंगे नामांकन
– पिछले सत्रों में चुनाव लड़ चुके हैं।
– मुकद्मा दर्ज है, कोर्ट ने सजा सुना दी है, वे चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।
– री एग्जाम दिया जाना और एक्स स्टूडेंट हों।
———-
चुनाव कार्यक्रम
– नामांकन की तिथि – आठ दिसंबर 11 बजे से दोपहर एक बजे तक।
– नामांकन पत्रों की जांच – नौ दिसंबर को 12 बजे से।
-नाम वापसी – 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक।
– प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची का प्रकाशन – 10 दिसंबर दोपहर दो बजे के बाद।
( ये सभी प्रक्रिया इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस में होगी )
प्रचार की अवधि – 13 दिसंबर शाम पांच बजे तक।
मतदान की तिथि – 15 दिसंबर सुबह नौ से दोपहर 12.30 बजे तक
मतगणना -15 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी।
परिणाम की घोषणा – 15 नवंबर को मतगणना समाप्त होने के बाद।
Leave a comment