आगरालीक्स..(Agra News 7th July). आगरा में अनलॉक 3 में बाजारों में भीड उमडने लगी है, पुराने बाजार से लेकर सदर और संजय प्लेस में लोगों की भीड है। अभी साप्ताहिक बंदी जारी है, ऐसे में लोग सोमवार से शुक्रवार तक ही खरीदारी कर पा रहे हैं।
आगरा में अनलॉक 3 में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और जिम भी खुल गए हैं। अब स्वीमिंग पूल रहे हैं, पूरी तरह से आगरा अनलॉक हो चुका है लेकिन अभी पाबंदी जारी है। बाजार सुबह सात से रात नौ बजे तक ही खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
सप्ताह में पांच दिन खुल रहे बाजार
अनलॉक में अभी सप्ताह में पांच दिन ही बाजार खुल रहे हैं,सामान्य दिनों में छह दिन बाजार खुलते हैं। हर रोज किसी एक बाजार की साप्ताहिक बंदी होती है। मगर, अब पांच दिन के लिए ही बाजार खुल रहे हैं। सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खोलने की अनुमति है।
दो दिन की साप्ताहिक बंदी जारी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दो दिन की साप्ताहिक बंदी जारी है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखे जा रहे हैं, दो दिन बाजार नहीं खुल रहे हैं। इसे लेकर अब सख्ती भी की जाएगी।