आगरालीक्स…. आगरा में 22 मई तक वैक्सीन के स्लॉट बुक, वैक्सीन लगवाने के लिए करना होगा इंतजार, क्या है प्रक्रिया।
आगरा में रविवार को कोविन एप पर 18 से 44 की उम्र के लोगों के वैक्सीन लगवाने के लिए आनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक किए गए। सुबह से ही लोग आनलाइन कोविन एप पर अप्वाइंटमेंट बुक कराने के लिए जुझते रहे। कुछ ही देर में 22 मई तक के अप्वाइंटमेंट फुल हो गए। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि एक दिन में 7200 वैक्सीन लगाई जाएंगी, 45 से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगेगी।
इन 5 केंद्रों पर लगेगी कोवैक्सीन
एसएनएमसी
जीवनीमंडी
मोती महल
शाहगंज प्रथम
जगदीशपुरा
इन केंद्रों पर लगेगी कोविशील्ड
जिला अस्पताल
लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय
एएनएम ट्रेनिंग सेंटर
रेलवे हास्पिटल
शहरी स्वास्थ्य केंद्र
विभव नगर
मंटोला
नाई की सराय
नगला बूढी
सेवला
लोहामंडी द्वितीय
रकाबगंज साउथ
नरीपुरा
नया घेर
राम नगर
ग्रामीण क्षेत्र में -18 सीएचसी