Agra Video News : 5 feet long snake rescue from freeze from house in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में एक कोठी में फ्रिज में घुसा कोबरा की तरह दिखने वाला पांच फीट सांप, ये कारण आया सामने। कहां कर सकते हैं संपर्क वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की एक कॉलोनी स्थित कोठी में फ्रिज में पांच फीट का रैट स्नैक घुस गया, फ्रिज के स्टैंड में पांच फीट लंबा सांप देखकर खलबली मच गई। वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को फ्रिज में सांप होने की सूचना दी। टीम ने फ्रिज के स्टैंड से सांप को रेस्क्यू किया।
कोबरा की तरह दिखता है रैट स्नैक
वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी. ने कहा, “रैट स्नेक एक गैर-विषैली सांप की प्रजाति है, जो की देखने में ज़हरीले कोबरा सांप से काफी मिलती हैं, जिसके परिणामस्वरूप अक्सर इस सांप की डर की वजह से लोगों द्वारा क्रूरता से हत्या कर दी जाती है। कॉलर द्वारा दिखाई गई सहानुभूति के लिए हम आभारी हैं। परिवारजनों ने स्वयं कार्रवाई करने के बजाय वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस को सूचना दे कर एक समझदार निर्णय लिया।
इसलिए घरों में घुस रहे सांप
वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के सह-संस्थापक और सी.ई.ओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “इस तरह की स्थितियां जंगलों के कटाव और शहरीकरण के कारण उत्पन्न होती हैं। रैट स्नेक का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन विभिन्न वन्यजीवों को बचाने में वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस की रैपिड रिस्पांस यूनिट की महनत को दर्शाता है। हमारी टीम जंगली जानवरों के उनके प्राकृतिक आवास में पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।
वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस की आपातकालीन हेल्पलाइन (+91 9917109666) पर संपर्क कर सकते हैं।