आगरालीक्स …आगरा में घर के सामने बनी रैंप तोड़ने पहुंची जेसीबी के आगे खड़े हो गए लोग बोले, पहले मेयर, सांसद और विधायकों के घर के आगे बनी रैंप तोड़ें, नगर निगम ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।
आगरा में शनिवार को सोना नगर, खेरिया मोड पर नगर निगम की टीम ने घरों के आगे बने रैंप तोड़े, जिससे नाले और नाली की सफाई हो सके। लोग जेसीबी के आगे खड़े हो गए और रैंप तोड़ने से रोक दिया। नगर निगम के कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की हुई। लोगों ने कहा कि पहले मेयर, सांसद और विधायकों के घर के आगे बनी रैंप तोड़ें। आक्रोशित लोग बोले रैंप तोड़ दी, एक बार सफाई करने के बाद दोबारा नहीं आएंगे। इससे क्या फायदा है, लोगों को परेशान किया जा रहा है। ( Agraites Oppose of ramp demolishing drive by Nagar Nigam Agra)
निगम ने दर्ज कराया मुकदमा
अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर निगम कर्मचारियों के साथ की गई धक्का मुक्की अभद्रता के मामले में नगर निगम द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना शाहगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में कहा गया है कि क्षेत्रीय पार्षद इंद्रजीत सिंह ने शिकायत की थी कि नाले की कई साल से सफाई न होने के कारण क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
नाले के ऊपर स्लैब आदि डालने के कारण नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए गत दिवस नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने अभियान चला कर घरों के आगे बने पक्के स्लैब व रैंप आदि को तोड़ना शुरू किया था। इसी दौरान क्षेत्र के कुछ लोगों ने कारवाई का का विरोध करते हुए प्रवर्तन दल की महिलाओं के साथ धक्का मुक्की गाली गलौज और अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली थी। रिपोर्ट में कहा गया है की अज्ञात लोगों द्वारा प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया।