आगरालीक्स …..आगरा के आंबेडकर विश्वविद्यालय के नोडल केंद्र पर चल रही परीक्षा को देखकर आपको हंसी भी आएगी और निराश भी होंगे, दावत वाली मेज कुर्सी पर बैठकर बीपीएड की परीक्षा, वीडियो।
आगरा के बीपीएड की परीक्षा के लिए छलेसर परिसर स्थित डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन को नोडल केंद्र बनाया है, 16 फरवरी से परीक्षा चल रही है। यहां पर अन्य संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इसी परीक्षा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्र शिक्षण संस्थान से अलग तरह की मेज और कुर्सी पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। प्लास्टिक की कुर्सी और लकड़ी में तख्ते लगी मेज ठीक वैसी ही हैं।
जो दावतों में लोगों के खाना खिलाने के लिए होती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विवि के इंतजामों की कलई खुल गयी है। साथ ही साफ हो गया है कि विवि नोडल पर परीक्षा कराने के दौरान भी संवेदनशील नहीं है। कुलपति प्रो. आशुरानी के अनुसार विवि में इस समय विभिन्न परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में छलेसर परिसर में नोडल केन्द्र बनाया गया है। यदि इस प्रकार की समस्या है, तो दिखवाया जाएगा।