Agra Video News : Car hit restaurant in Sanjay Place Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra Video News : (सिटीजन जर्नलिस्ट).. आगरा में अनियंत्रित कार हल्दीराम रेस्टोरेंट के अंदर घुसी, एयर बैग ने बचाई कार सवार की जान। वीडियो देखें। ( Agra Video News : Car hit restaurant in Sanjay Place Agra)
आगरा के संजय प्लेस में आहार रेस्टोरेंट के बगल में हल्दीराम रेस्टोरेंट है। सिटीजन जर्नलिस्ट द्वारा भेजे गए वीडियो में एक कार हल्दीराम रेस्टोरेंट के गेट में घुसी दिखाई दे रही है। रेस्टोरेंट पर तैनात सुरक्षा कर्मी का कहना है कि सोमवार रात 1.30 बजे स्पीड कार अनियंत्रित होकर रेस्टोरेंट की सीढ़ियों पर होते हुए गेट से टकराई। तेज आवाज हुई।
कार सवार को आई चोट, एयर बैग से बची जान
सुरक्षा कर्मी के साथ ही स्थानीय लोग भी पहुंच गए। तेज स्पीड से कार रेस्टोरेंट के गेट से टकराई, इसके बाद बंद हो गई। एयर बैग खुलने से कार सवार की जान बच गई लेकिन उसे चोट आई है।
हल्दीराम रेस्टोरेंट के मैनेजर ने दी तहरीर
पुलिस जांच में सामने आया है कि कार का रजिस्ट्रेशन बाग फरजाना के पुलकित मित्तल के नाम है। कार को गौरव चला रहा था। हल्दीराम रेस्टोरेंट के मैनेजर ने संजय प्लेस चौकी में तहरीर दी है।