आगरालीक्स ..आगरा में रात में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, 50 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट।
आगरा के मलपुरा में रविवार रात को पुलिस की बदमाश सुरजीत से मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग की, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश की पहचान सुरजीत के नाम से हुई है, उस पर आधा दर्जन लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं और 50 हजार का इनाम है। बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।