आगरालीक्स… आगरा के पॉश कमला नगर मार्केट में कपड़ों के शोरूम में लगी भीषण आग, एसी खुला रहने से आग लगने की आशंका, वीडियो।
आगरा के कमला नगर मार्केट में डी ब्लॉक में कपड़ों का बड़ा शोरूम है। यहां मंगलवार सुबह शोरूम से आग की लपटें उठने लगी, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गईं। कुछ ही देर में स्थानीय लोग पहुंच गए, उन्होंने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी।
कपड़े निकालने में जुटे रहे कर्मचारी
आग की लपटें तेज होने के साथ ही धुआं उठने लगा। दमकल कर्मियों के आग पर काबू पाने के साथ ही कर्मचारी कपड़ों को बाहर निकालने में जुट गए। मगर, आग की लपटें तेज होने से कपड़ों को बाहर निकालने में समस्या हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एसी खुला रह जाने से शोरूम में आग लगी थी।