Agra Video News : Fire Break out in Medical store in Medicine Whole sale Market Fountain Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के फव्वारा थोक दवा बाजार में दुकान में लगी भीषण आग, आग की लपटें इतनी तेज कि दवाएं राख बन गईं, वीडियो।
आगरा के फव्वारा में थोक दवा बाजार है। यहां कई मार्केट हैं, इन मार्केट के अंदर दवा की थोक की दुकानें हैं। बुधवार सुबह फव्वारा दवा बाजार में एक दुकान में आग लग गई, आग की लपटें तेज होने और धुआं उठने पर स्थानीय लोगों को पता चला, उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी लेकिन तब तक आग की लपटें बेकाबू हो चुकी थी।
दुकान से निकल रहीं थी लपटें, दवाएं जलकर राख
स्थानीय लोग पहुंचे तब तक आग की लपटें बेकाबू हो चुकी थीं, दुकान से आग की लपटें निकल रहीं थी लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। लपटें इतनी तेज थी कि दुकान तक पहुंचने की हिम्मत लोग नहीं जुटा पाए। सकरी गली में दुकान होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लगा, जब तक आग पर काबू पाया गया दुकान में रखीं दवाएं जलकर स्वाह हो गईं।