आगरालीक्स… आगरा की भीषण गर्मी में श्री कैलाश मंदिर और उसके आस पास के क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात, अचानक से तेज स्पीड से मंदिर की तरफ बढ़ रहा पानी। घरों में घुसा पानी। के लिए क्लिक करें।
आगरा में शनिवार को कैलाश मंदिर और कैलाश गांव में अचानक से पानी भरने लगा। देखते ही देखते कैलाश मंदिर और उसके आस पास के घरों में पानी भरने लगा। अचानक से तेज गति से पानी आने से लोग भी हैरान रह गए, पानी का बहाव तेज होने के कारण कुछ देर तक लोग समझ नहीं पाए और पानी से बचाव करने में जुट गए। ( : Flood like condition in Shree Kailash temple after Water Pipeline damage )
पाइप लाइन डैमेज होने से बह रहा पानी
कुछ ही देर में सड़क के साथ ही घरों में पानी भर गया। लोग घरों से बाहर निकल आए, कैलाश मंदिर के पास पानी की पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से तेज बहाव के साथ पानी कैलाश मंदिर और कैलाश गांव में भरने लगा है। पानी का बेहाव तेज होने के कारण लोग भी सकते में आ गए हैं।
घरों से पानी निकालने में जुटे लोग
कैलाश मंदिर और उसके आस पास घरों में पानी भर गया है। लोग घरों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं। कई घरों में किचिन तक पानी पहुंच गया।