आगरालीक्स ….आगरा के रहने वाले नेवी में एयरक्राफ्ट इंजीनियर की मौत, 2020 में हुई थी तैनाती।
आगरा के एत्मादपुर के गांव हंसराज के रहने वाले 23 साल के श्याम यादव नेवी में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे और गोवा में तैनाती थी। उनके पिता हरि सिंह ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे बेटे श्याम ने दोपहर 12 बजे पत्नी अनुराधा और मां विमला देवी से फोन पर बात की थी, दोपहर तीन बजे फोन आया कि श्याम की मौत हो गई है।
परिवार में मचा कोहराम
श्याम की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। हरि सिंह का कहना है कि बेटे की 2020 में गोवा में एयरक्राफ्ट इंजीनियर के पद पर तैनाती हुई थी। वह तीन भाईयों में सबसे छोटा था, 24 नवंबर 2023 को सिरसागंज की रहने वाली अनुराधा से शादी हुई थी। श्याम मार्च में चचेरी बहन किरन की शादी में घर आया था और दो अप्रैल को वापस चला गया था।