Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra Video News : Gastroentrologist Dr. Deepak Bansal beaten by groom & Barati, FIR lodge #agra
आगरालीक्स आगरा में बारात से आधा घंटे तक जाम लगने पर विवाद के बाद डॉक्टर से मारपीट में मुकदमा, डॉक्टर की हीरे की अंगूठी गायब, सीसीटीवी फुटेज में पत्नी के सामने डॉक्टर को पीटते हुए दिखाई दे रहा दूल्हा और बाराती।
आगरा के नूरी दरवाजा क्षेत्र निवासी गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. दीपक बंसल रविवार रात को अपनी पत्नी के साथ कार से घर लौट रहे थे, उनके घर के पास ही शिवम वाटिका है। यहां शादी समारोह था, रात 11 बजे वे शिवम वाटिका की तरफ जा रहे थे, रास्ते में बारात चढ़ रही थी। जाम लगा हुआ था। डॉक्टर दीपक बंसल का कहना है कि उन्होंने जाम लगा होने पर दूसरे रास्ते से जाने के लिए कार मोड़ ली और एसएन मेडिकल कॉलेज की तरफ होते हुए अपने घर जा रहे थे, वे अपने घर के पास पहुंचे तब तक वही बारात उनके घर के सामने पहुंच गई।
30 मिनट तक जाम में फंसे रहने पर हुआ विवाद
डॉ. दीपक बंसल का कहना है कि वे अपने घर के सामने पहुंच गए, लेकिन बारात उनके घर के सामने ही थी। करीब 30 मिनट तक इंतजार के बाद भी बाराती आगे नहीं बढ़े तो वे गाड़ी से नीचे उतर आए, बारातियों को हटने के लिए कहा। इसे लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि बग्घी पर बैठे दूल्हा ने अपनी जयमाला उतारी और नीचे उतरते ही डॉक्टर के थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद बाराती पीटने लगे, उनकी पत्नी दौड़ कर बचाने के लिए गई, बाराती उन्हें पकड़ कर गली में ले गए।
सीसीटीवी में पीटते हुए दिखाई दे रहा दूल्हा
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, सीसीटीवी के वायरल वीडियो में डॉ. दीपक बंसल को पीटते हुए बाराती और दूल्हा दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में डॉ. दीपक बंसल ने मारपीट के साथ ही हीरे की अंगूठी छीनने की तहरीर दी है, एमएम गेट के थाना प्रभारी अजब सिंह का कहना है कि डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।