आगरालीक्स… आगरा में आलू के रेट को लेकर चली गोली, 40 की जगह 35 रुपये में आलू खरीदने पर हुआ टकराव, एक घायल, हमलवार को भीड़ ने दबोचा। वीडियो ( Agra Video News : Man open fire on vegetable seller for rate of potato)
आगरा के नगला किसनलाल के रहने वाले शिवकुमार की टेढ़ी बगिया सबजी मंडी में दुकान है। मंगलवार को शिव कुमार की दुकान पर युवक आलू खरीदने के लिए आया था, आलू का रेट 40 रुपये प्रति किलोग्राम बताया, जबकि युवक 35 रुपये में आलू देने के लिए कहने लगा। आलू के ज्यादा रेट मांगने और पांच रुपये कम 35 रुपये प्रति किलोग्राम में आलू ना देने पर विवाद हो गया। इसके बाद युवक वहां से चला गया।
बाइक पर आए तीन हमलावर
मंगलवार रात 8.30 बजे बाइक पर तीन युवक आए, उन्होंने शिवकुमार पर गोली चला दी। गोली उसके कान के पास से होकर निकली। खून बहने लगा, सब्जी मंडी में मौजूद भीड़ ने एक युवक को दबोच लिया। सब्जी विक्रेता शिव कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया है। हमलवारों के नाम आसिफ, हसन और कलुआ बताए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में जुटी है।