आगरालीक्स… आगरा में निखिल होम्स के निदेशक को रेरा की 1.94 करोड़ रुपये की बकाएदारी पर एडीए परिसर से पकड़ कर जेल भेज दिया। उनकी संपत्ती सीज कर 14 करोड़ की वसूली के लिए नीलाम की जाएंगी।
निखिल होम्स द्वारा विकसित की गई कॉलोनियों और अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदने वाले लोगों ने भू संपदा विनियामक प्राधिकरण यानी रेरा में न संपत्ति देने और न पैसे वापस करने पर शिकायत की थी। इसके बाद रेरा ने निखिल होम्स एसोसिएट पर 15 करोड़ रुपये की बकाएदारी के लिए आरसी जारी की थी।
बेटे के साथ पकड़ा
शुक्रवार दोपहर में निखिल होम्स एसोसिएशन के निदेशक शैलेंद्र अग्रवाल अपने बड़े बेटे निखिल के साथ एडीए कार्यालय पहुंचा था यहां एडीए वीसी चर्चित गौड़ के कार्यालय के बाहर से तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी की टीम ने शैलेंद्र अग्रवाल और उनके बेटे को पकड़ लिया। शैलेंद्र अग्रवाल को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया, बेटे निखिल के खिलाफ आरसी नहीं थी उसे छोड़ दिया है।
संपत्तियों की नालामी और की जाएंगी कुर्क
चमरौली में बनाए गए 250 फ्लैटों को कुर्क करने के बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही इनकी नीलामी होगी। इसके सााि ही रेरा की 14 करोड़ की बकायेदारी के लिए संपत्तियों को चिन्हित कर उन्हें सीज किया जाएगा।